शेखपुरा:दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुई घटना के बाद शेखपुरा पुलिस अलर्ट पर है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम और शेखपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के अहियापुर मुहल्ले स्थित के धार्मिक स्थल से 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सभी राज्य के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. धर्म प्रचार के लिए वे शेखपुरा आए थे.
हिरासत में लेने के बाद पुलिस उन्हें आइसोलेट कर एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लेकर आई. यहां से उन्हें बरबीघा के रेफरल अस्पताल भेज दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि उस धार्मिक स्थल में कुल 20 से 25 लोगों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद शेखपुरा पुलिस के सहयोग से तलाशी ली गई और 4 लोग पकड़े गए.
चेक करने पर अधिक दिखा तापमान
एसपी दयाशंकर ने बताया कि जब इनलोगों की जांच की गई तो शरीर का तापमान अधिक पाया गया. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि टेस्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वहीं, इलाके में 4 कोरोना संदिग्ध मिलने से लोगों में दहशत है.
भेजा जाएगा ब्लड सैंपल
डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि इन लोगों का ब्लड सैम्पल जांच के लिए शुक्रवार को भेजा जायेगा. जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. वहीं, बरबीघा रेफरल अस्पताल में संदिग्ध मरीज पहुंचने की खबर सुनते ही अस्पताल के डॉक्टर और कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान चारों संदिग्धों को रेफरल अस्पताल पहुंचने के बाद भी घंटों एंबुलेंस पर ही रहना पड़ा. हालांकि, बाद में अस्पताल के प्रबंधक राजन कुमार ने चारों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया.