शेखपुरा:जिले में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले के ननौरा से शनिवार को 50 लोगों का सैंपल जांच के लिए ले जाया गया था. यह सभी संक्रमित मरीज ननौरा पंचायत के वार्ड-11 के निवासी बताए गए हैं.
शेखपुरा में कोरोना का कहर जारी, 4 लोगों में संक्रमण की पुष्टि - शेखपुरा समाचार
शेखपुरा जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है. वहीं जिले में बीते सोमवार को 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी पॉजिटिव मरीज एक ही वार्ड के निवासी बताए जा रहे हैं.
![शेखपुरा में कोरोना का कहर जारी, 4 लोगों में संक्रमण की पुष्टि 4 people report found corona positive](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:18:01:1596502081-bh-dar-02-corona-poaitive-pkg-bhc10092-03082020192521-0308f-1596462921-215.jpg)
6 लोग पाए गए थे पॉजिटिव
रविवार को नयागांव पूर्वी पंचायत के फूलकाही गांव से छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिले में जैसे-जैसे जांच का सिलसिला बढ़ रहा है, वैसे कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.
आशा की निगरानी में मरीज
कोरोना प्रभावितों में जो भी मरीज डीएमसीएच में नहीं जाना चाहते हैं, उन्हें घर में ही रहने की सलाह के साथ सीएसपी से उपचार किट दी जा रही है. इसके साथ ही आशा की निगरानी में रखने की सलाह दी जा रही है. इसके बाद इन मरीजों के संपर्कों को खंगाला जाता है और उनके भी सैम्पल लिए जाते हैं.