शेखपुरा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 35 लोग पाए गए पॉजिटिव
जिले में विधानसभा चुनाव के प्रचार से कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. जिले में बुधवार को 35 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या लोगों की मुश्किलों को बढ़ा रही है.
शेखपुरा: जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लगातार टूट रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिले में बुधवार को 35 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं अब तक 85,918 लोगों की कोरोना जांच में 2,787 का आंकड़ा पार हो गया है.
चुनाव प्रचार के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि
चुनाव प्रसार के दौरान अचानक कोरोना के घटते मरीजों के बीच नया उछाल आ गया है. चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता बिहार सरकार के गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. एसीएमओ डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि रैपिड एंटीजन और ट्रूनैट से कुल 1200 से अधिक सैंम्पल की जांच किया गया. इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर कोरोना की जांच की जा रही है.
सामुदायिक संक्रमण की आशंका
शेखोपुरसराय में कोरोना महामारी का सामुदायिक संक्रमण शुरू होने को लेकर लोग भयभीत हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 147 मरीजों की जांच में दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में आशंका है कि यदि संक्रमितों के कॉन्टेक्ट में रहे लोगों की जांच होने पर संख्या में काफी बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं अस्पताल का एक डाटा ऑपरेटर कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसको लेकर अस्पताल में आने-जाने वाले रोगी और अन्य व्यक्तियों के लिए सतर्कता बरती जा रही है.
लापरवाही के कारण बढ़ रहा संक्रमण
एसीएमओ ने बताया कोरोना से बचाव के प्रति लोगों में सावधानियां नहीं बरती जा रही हैं. लोग बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के पूर्व जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी हद तक ब्रेक लग गया था.