बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में कोरोना विस्फोट: स्टेशन प्रबंधक, 5 जीआरपी समेत 21 लोगों में कोरोना की पुष्टि

शेखपुरा में शुक्रवार को स्टेशन प्रबंधक, 5 जीरआपी जवान समेत 21 लोग (21 Corona Positive In Sheikhpura) कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. जिले में फिलहाल कुल 49 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

शेखपुरा में कोरोना विस्फोट, स्टेशन प्रबंधक समेत 21 संक्रमित
शेखपुरा में कोरोना विस्फोट, स्टेशन प्रबंधक समेत 21 संक्रमित

By

Published : Jan 7, 2022, 11:04 PM IST

शेखपुरा:बिहार में कोरोना (Third Wave Of Corona In Bihar) की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. ऐसे में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ताजा मामला शेखपुरा जिले की है जहां, शुक्रवार को 21 कोरोना पॉजिटिव केस (21 Corona Positive Case In Sheikhpura)मिले हैं. इन में स्टेशन प्रबंधक, 5 जीआरपी जवान समेत 21 लोग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे जिले में अब कुल 49 कोरोना के एक्टिव मामले हो गई है.

ये भी पढ़ें-BIHAR CORONA UPDATE : बीते 24 घंटे में मिले 3048 नए मरीज, 6 दिनों में 8.65 फीसदी बढ़ी रफ्तार
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार आरटीपीसीआर से 8 पॉजिटिव मिले है. साथ 13 लोग एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है, जिसमें 5 जीआरपी पुलिस, स्टेशन प्रबंधक, एनाउंसर, 3 अन्य रेलवे कर्मी समेत चाडे गांव के 2 एवं एक अन्य शामिल है. संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेट कर दिया गया है. जबकि एक संक्रमित का इलाज जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है.

बता दें कि शेखपुरा में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जिसको लेकर जगह-जगह शिविर लगाकर कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जिसके तहत शुक्रवार को दल्लू चौक पर जांच शिविर लगाकर राहगीरों का कोरोना जांच किया गया. जिसको लेकर राहगीरों के बीच हड़कंप मचा रहा.

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा में भी कोरोना का कहर, दो दर्जन संक्रमित मिलने के बाद 16 जनवरी तक बंद
वहीं, शहर के विभिन्न स्थानों पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगह-जगह पर शिविर लगाकर बिना मास्क पहनकर घूम रहे लोगों को पकड़ कर कोरोना जांच किया गया. साथ ही संक्रमण से बचाव को लेकर लगातार विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को टीका दिया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details