शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में नशे में धुत बेकाबू बोलेरो ड्राइवर ने दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. हादसा अरियरी थाना क्षेत्र में हुआ जहां शेखपुरा-शाहपुर मुख्य मार्ग पर सहनौरा रेलवे गुमटी के पास बेकाबू बोलेरो ने एक बाइक युवकों को रौद दिया. दोनों की तत्काल मौके पर मौत हो गई. जबकि इस हादसे में बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई. ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा लेकिन स्थानीय लोगों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें-Nalanda Murder: जमीन विवाद में पोते ने दादा को गोलियों से भूना, बचाने के लिए आई नातिन भी घायल
दो युवकों को बोलेरो ड्राइवर ने कुचला: पकड़े गए वाहन चालक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार वाहन चालक शेखपुरा शहर के कटरा चौक गोला रोड का निवासी है उसका नाम दिलीप कुमार है. जबकि मृत दोनों युवकों की पहचान पटना जिला अंतर्गत मरांची थाना क्षेत्र के बादपुर गांव निवासी उमा सिंह के पुत्र संजीव कुमार उर्फ बाबर तथा उसी गांव का रहना वाले एक युवक बताया जा रहा है.
मृतकों की हुई पहचान: मृतक संजीव कुमार की मां रुक्मिणी देवी मालपुर पंचायत की वार्ड सदस्य भी हैं. जबकि मृतक भूसे का कारोबार करता था. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शेखपुरा से कुसुंभा हॉल्ट की तरफ जा रहे थे. तभी पीछे से तेज गति में आ रहे एक बोलेरो ने दोनों को रेलवे गुमटी से कुछ मीटर पहले बुरी तरह कुचल डाला. घटना के दौरान दोनों बाइक सवार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.
शराब के नशे में था बोलेरो ड्राइवर: हादसे के तुरंत बाद आसपास के गांव के लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं, पकड़े जाने के बाद बोलेरो चालक के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना अरियरी थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृत दोनों युवक के शव को जब्त पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.