शेखपुरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलानकर दिया है. 4 दिसंबर को बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा आगामी 2024 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया. इसके अनुसार साल 2024 में मैट्रिक की परीक्षा 15 से 23 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं, इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. ऐसे में इसको लेकर अब अलग-अलग जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने लगे है.
छात्राओं के लिए अलग परीक्षा केंद्र:मिली जानकारी के अनुसार, शेखपुरा में इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है. जिले में मैट्रिक के लिए 14 परीक्षा केंद्र तो इंटरमीडिएट के लिए कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिसमें मॉडल परीक्षा केंद्र के अलावा छात्राओं के लिए अलग परीक्षा केंद्र भी बनाया गया है. परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में 9012 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होगी. जबकि इंटरमीडिएट मैट्रिक की परीक्षा में 13212 परीक्षार्थी शामिल होंगे. नकल रहित परीक्षा की तैयारी में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग जुट गया है.
मैट्रिक के लिए शेखपुरा और बरबीघा में 14 परीक्षा केंद्र:इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें प्रमुख रूप से बरबीघा और शेखपुरा के विभिन्न विद्यालय के शामिल हैं. मैट्रिक के लिए एसकेआर कॉलेज, प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा, टाउन हाई स्कूल बरबीघा, राजराजेश्वर बरबीघा, सिटी पब्लिक स्कूल, SADN स्कूल शेखपुरा, महिला कॉलेज, रामाधीन महाविद्यालय, DM हाई स्कूल, ऊषा पब्लिक स्कूल, मुरलीधर मुरारका हाई स्कूल, इस्लामिया हाई स्कूल और अभ्यास मध्य विद्यालय शामिल हैं.