शेखपुरा: अरियरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 साल की सातवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ गांव के ही दो नाबालिग किशोरों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गयी. छात्रा के गर्भवती होने की खबर सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. जब परिजन किशोरों के परिवार के पास शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने पीड़िता की मां के साथ गाली गलौज और मारपीट की. तब छात्रा के परिजन मामले की शिकायत लेकर स्थानीय थाना पहुंचे लेकिन यहां भी उन्हें मायूसी हाथ लगी.
पढ़ें- शेखपुराः मोबाइल पर पॉर्न देखकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 4 आरोपी बच्चे गिरफ्तार, भेजे गए बाल सुधार गृह
13 साल की बच्ची से 3 महीने तक गैंगरेप: इस मामले में स्थानीय थाना द्वारा कोई पहल नहीं की गयी तो परिजनों ने शेखपुरा आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को लिखित शिकायत की. आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसके आलोक में सोमवार की देर रात किशोरों की गिरफ्तारी को लेकर उनके ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन दोनों लड़के घर से फरार मिले.
छात्रा के गर्भवती होने पर हुआ मामले का खुलासा: इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि 3 माह पहले इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया था. स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर लौटने के दौरान रास्ते में सुनसान जगह पर दोनों किशोरों ने बालिका को पकड़ लिया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
"परिवार वालों के भय से बच्ची ने घर में किसी को कुछ नहीं बताया. जिसका नाजायज फायदा उठाकर दोनों किशोरों ने कई बार उसके साथ यौन संबंध बनाएं. मेडिकल जांच कराने के बाद लड़की का बयान दर्ज कराया जाएगा."-चंदना कुमारी, महिला थानाध्यक्ष
पहले भी आ चुके हैं हैरान करने वाले मामले: शेखपुरा में नाबालिग से रेप करने वाले नाबालिग लड़के हैं. यह पूरी समाज के लिए चिंता का विषय बन गया है. सबसे बड़ी बात यह कि यह कोई पहले घटना नहीं है. इससे पहले भी 8 मार्च 2022 को ऐसी ही वारदात ने लोगों को झकझोर दिया था. बरबीघा थाना क्षेत्र में दो नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. उस वक्त भी आरोपी नाबालिग थे. मामले में 6 नाबालिग किशोरों पर दो किशोरियों से गैंगरेप करने के आरोप लगे थे. अब ऐसी ही एक और घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कैसे इसे रोका जाए. जरूरत है हर स्तर पर प्रयास करने की ताकि किशोरावस्था से युवावस्था की ओर बढ़ते बच्चों को ऐसी आपराधिक प्रवृत्ति की मानसिकता से दूर किया जा सके.