शेखपुरा:जिले में कोरोना का कहर बढ़ रहा है. लोगों की जान भी जा रही है. इसी क्रम में भाजपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी की मौत कोरोना वायरस से मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान हो गयी. वह पिछले 15 दिनों से इलाजरत थे. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें पहले शेखपुरा उसके बाद में पावापुरी और फिर गहन चिकित्सा के लिए पटना के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां लाइज के दौरान मौत हो गई.
कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की रफ्तार बढऩे से बड़ी संख्या में नए संक्रमितों की पहचान हो रही है. कोरोना के लिए विशेष जांच अभियान चलाए जाने से बड़ी संख्या में नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इस बाबत एसीएमओ डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार को 30 नए संक्रमित मिलने से कोरोना की संख्या 2285 पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या में 195 हैं, जबकि 2088 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, 151 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया और 44 मरीजों को कोविड केयर में बेहतर चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है.
भाजपा नेता समेत अब तक 11 की मौत
जिले में कोरोना से पहली मौत चांदनी चौक स्थित एसबीआई बैंक में हवलदार पद पर कार्यरत कृष्णा सिंह की हुई थी, जबकि दूसरी मौत शेखपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के माहुरी टोला निवासी नित्यानंद पाण्डे की हुई थी. उसके बाद बरबीघा के बुल्लाचक, समाचक मोहल्ला में संक्रमित की मौत हुई. चेवाड़ा प्रखंड के धमसेना गांव निवासी की मौत पावापुरी अस्पताल ने इलाज के दौरान हो गयी. छठी मौत बरबीघा के काशीबीघा गांव निवासी आशा कार्यकर्ता की हुई. इसके बाद चांदनी चौक, गिरिहिंडा, महादेव नगर और हसनगंज के प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की मौत भी कोरोना से हुई.
नेता की मौत पर कार्यकर्ताओं ने जताया शोक
बता दें कि मंगलवार को सुबह भाजपा के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी की कोरोना से मौत होने से पूरे जिले में शोक की लहर है. राजनीतिक दलों और कार्यकर्ताओं की ओर से शोक संवेदना प्रकट की जा रही है. इस दौरान उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की गई. इस अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली, सीपीआई जिला सचिव प्रभात पांडे, जदयू जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार सहित अन्य पार्टी ने बीजेपी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया.