बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुराः ट्रक में बने तहखाने में मिली 105 कार्टन शराब की बोतलें, चार तस्कर गिरफ्तार - ईटीवी न्यूज

शेखपुरा में ट्रक में बने तहखाने से शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के भेड़िया पुल के पास शराब की खेप जब्त की. पढ़ें रिपोर्ट..

शेखपुरा में शराब की खेप बरामद
शेखपुरा में शराब की खेप बरामद

By

Published : Feb 1, 2022, 10:53 PM IST

शेखपुराः बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद लगातार शराब बरामद किए जा रहे हैं. शेखपुरा में ट्रक में बने तहखाने से शराब बरामद (105 cartons Liquor Seized in Shiekpura) किया गया है. शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के भेड़िया पुल के पास शराब की खेप को जब्त किया गया है. शराब की यह बड़ी खेप पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद तलाशी के दौरान पकड़ी है. पुलिस को जब्त ट्रक के अंदर बने तहखाने में 105 कार्टन विदेशी शराब की बोतलें मिली.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुरः ट्रक के तहखाने में शराब रख बेफिक्र थे तस्कर, पुलिस आयी और जब्त कर लिया 50 लाख की खेप

इस बाबत थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शेखोपुरसराय थाना की पुलिस ने भेड़िया पुल के निकट से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. ट्रक में तहखाना बनाकर 105 कार्टन शराब लदे ट्रक के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. यह शराब की खेप झारखंड से लायी जा रही थी. शराब नवादा जिला के वारसलीगंज थानांतर्गत अपसढ़ गांव निवासी कन्हैया कुमार के पास पहुंचायी जानेवाली थी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक पर सवार शराब तस्कर मुजफ्फरपुर के भगवानपुर निवासी पवन कुमार, खुटहा निवासी ट्रक चालक बबलू कुमार केशरी एवं श्याम सिंह ने ट्रक को नवादा और शेखपुरा सीमावर्ती क्षेत्र में लगा दिया. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर जिले की टेक्निकल सेल की मदद से शेखोपुरसराय पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. छापेमारी के दौरान शराब तस्कर पवन कुमार ने मौके से फरार होने की भरपूर कोशिश की और वह भागने के क्रम में अपसढ़ गांव निवासी मनोज सिंह के खलिहान तक पहुंच गया. मौके पर पहुची पुलिस टीम ने शराब तस्कर पवन कुमार समेत मनोज सिंह को भी गिरफ्तार कर शेखोपुरसराय थाने ले आयी.

गिरफ्तारी से नाराज सैकड़ों की संख्या में अपसढ़ गांव के ग्रामीणों ने शराब तस्कर के साथ पकड़े गए मनोज सिंह की रिहाई की मांग करने लगे. इस बाबत स्थानीय ललन सिंह, मौली सिंह, मनोज सिंह, निरंजन सिंह, संजय सिंह आदि ने बताया कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए मनोज सिंह एक किसान हैं. उनका शराब तस्करी से कोई वास्ता भी नहीं है. ये खेती करके ही परिवार का पालन-पोषण करते हैं. शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को शेखपुरा एसपी से इस मामले में अपील करने को कहा गया.

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक पीयुष कुमार ने बताया कि साल के पहले महीने में उत्पाद विभाग द्वारा 150 लीटर देसी शराब बरामद किए गए थे. मौके पर ही 10 हजार किलो अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया. 14 शराब कारोबारियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है. वहीं, चेवाड़ा थाना, शेखोपुरसराय थाना एवं बरबीघा थाना पुलिस ने साल के पहले महीने में ही सैकड़ों लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त किया. मौके से शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- Gopalganj News: पुलिस के डर से नदी में कूदे दो शराब तस्कर, तलाश में जुटी पुलिस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details