बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Sheohar: जमीन विवाद में गई युवक की जान, बदमाशों ने मारी गोली

शिवहर में एक युवक की जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in land dispute in Sheohar) कर दी गई. दरअसल, मृतक के पिता का गांव के एक शख्स से जमीन विवाद चल रहा था. युवक उस शख्स पर अपने पिता से लिये गए पैसे के एवज में जमीन रजिस्ट्री करने या फिर पैसा लौटाने का दबाव बना रहा था. इसी बात को लेकर युवक की हत्या कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 19, 2023, 5:07 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Sheohar) का मामला सामने आया है. जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के धनहारा गांव के 22 वर्षीय युवक जयप्रकाश साह को थाना क्षेत्र के श्यामपुर मोड़ पर गोली मार दी गई. मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर गोली मार कर हत्या की गई है. क्योंकि जमीन को लेकर मृतक के पिता का गांव के ही एक व्यक्ति से पुराना विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर जान मारने की धमकी दी गई थी.

ये भी पढे़ंः Murder In Sheohar: बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया पति को गोलियों से भून डाला

पैसा लेकर रजिस्ट्री नहीं की जमीनः घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व मृतक के पिता शम्भू साह से ग्रामीण धीरज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने अपनी पांच डिसमील जमीन रजिस्ट्री करने को लेकर एक लाख पचास हजार रुपया एग्रीमेंट पेपर पर हस्ताक्षर कर लिया था, लेकिन धीरज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने शम्भू साह को जमीन नहीं लिखी. जिसके लिए शंभू साह धीरज में विवाद होता रहता था. मृतक ने भी जमीन रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाया तो उसे गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.


जान से मारने की धमकी देता था ग्रामीणः थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के विरुद्ध मृतक के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें धीरज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, हैप्पी सिंह, उदय सिंह और मुकेश सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. प्राथमिकी में कहा है कि धीरज जमीन रजिस्ट्री करने को लेकर कहने पर गाली गलौज करता था तथा पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी भी देता था. प्राथमिकी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्राथमिकी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.

" पांच वर्ष पूर्व मृतक के पिता शम्भू साह से ग्रामीण धीरज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने अपनी पांच डिसमील जमीन रजिस्ट्री करने को लेकर एक लाख पचास हजार रुपया एग्रीमेंट पेपर पर हस्ताक्षर कर लिया था, लेकिन धीरज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने शम्भू साह को जमीन नहीं लिखी. इसके बाद से दोनों में विवाद होने लगा. मृतक ने भी जमीन रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाया तो उसे गोली मार दी"- कमलेश कुमार, थानाध्यक्ष, श्यामपुर भटहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details