शिवहर:शिवहर जिले में बागमती नदी में डूबने से युवक की मौतहो गई. घटना पिपाराही थाना क्षेत्र के बाग बागमती नदी के धर्मपुर गांव स्थित डुबा घाट की है जहां स्नान करने गये 18 वर्षीय युवक की गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने युवक को नदी से निकाल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस के जवान युवक को शिवहर सदर अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
पूर्णिमा स्नान करने गया था युवक: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि कि मृतक के पास से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है. मृतक मोतिहारी जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र के फेंकना गांव निवासी अजय सिंह का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार था. वह सुबह घर से पूर्णिमा स्नान कर देकुली धाम में बाबा भुवनेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करने गया था, लेकिन बाबा के दर्शन से पहले ही स्नान करने के क्रम में घटना घट गई.