शिवहर:बिहार के शिवहर जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम की जान ले ली. मामला जिले के तरीयानी थाना क्षेत्र के कुशहर चौक का है,जहां मुजफ्फरपुर से शिवहर तेज गति से जा रही केला लदी पिकअप ने पैदल चलते 18 वर्षीय युवक को ठोकर मार दी. सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर पिकअप चालक फरार हो गया.
पुलिस ने पिकअप को पकड़ा:घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ठोकर मार कर भाग रहे गाड़ी को पकड़ने के लिए सभी थानों को सूचित किया. मामले की सूचना मिलने पर तेजी से भाग रहे पिकअप वैन को फतेहपुर थाना के सामने से पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी घटनास्थल पहुंचे. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.