बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में पीपल के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

शिवहर में अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है. स्थानीय लोगों को आशंका है कि यह मामला हत्या का भी हो सकता (Youth Murder In Sheohar) है. अन्यत्र हत्या कर पहचान छुपाने के लिए युवक को यहां लाकर पेड़ से लटका दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Youth Dead Body Found In Sheohar
Youth Dead Body Found In Sheohar

By

Published : Nov 30, 2022, 5:02 PM IST

शिवहरः बिहार के शिवहर जिले में अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका मिला (Youth Dead body Found In Sheohar) है. पुरनहीया थाना की पुलिस को क्षेत्र के कटैया बागमती तटबंध और पीपराही पुल के बीच स्थित मलंग बाबा के स्थान पर पीपल के पेड़ से लटक रहे युवक के शव के बारे में जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. वहीं लोगों की बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि अज्ञात युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या.

ये भी पढ़ें-पिता ने कर ली दूसरी शादी तो बेटी से होने लगी बेरुखी, खुद को अकेला पाकर लगा दी गंडक में छलांग

"स्थानीय लोगों की ओर से मिली सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक युवक के शव को पेड़ से नीचे उतरा गया और लोगों से युवक की पहचान कराने की कोशिश की गई. लेकिन किसी ने पहचान नहीं की."संजय कुमार पांडे, एसडीपीओ, शिवहर

मृत युवक के पहचान में जुटी पुलिसःशिवहर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे (Sheohar SDPO Sanjay Kumar Pandey) ने बताया कि शव का कोई दावेदार नहीं आया है. कुछ देर और मृतक के परिजनों की प्रतीक्षा की जायेगी. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवहर सदर अस्पताल भेजा जायेगा. एसडीपीओ ने बताया कि मृत युवक की उम्र 27 वर्ष के आसपास होगा. पोस्टमार्टम के बाद घटना के विरुद्ध यूडी केस दर्ज कर घटना की जांच की जायेगी. किसी परिजन के नहीं आने पर शव का दाह संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में सूदखोरों से तंग आकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details