शिवहर:जिले में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की बांस-बल्ले से पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों को जानकारी मिली तो वे मौके पर पुहंचे और आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस मामले में पिता ने 6 लोगों पर नाम दर्ज कराया है.
शिवहर: जमीन विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या, 6 पर प्राथमिक दर्ज - A person beaten to death in sheohar
जिले के पहाड़पुर में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया. वहीं इस मामले में मृतक के पिता ने ग्रामीण शंकर सिंह, रविंदर सिंह और शबनम देवी सहित 6 लोगों पर प्राथमिक दर्ज करवायां है.
युवक की पीट-पीटकर हत्या
बता दें कि यह घटना जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है. जहां सोमवार सुबह लगभग 10 बजे जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में गांव के वार्ड संख्या 16 निवासी रधुनाथ सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार को बांस-बल्ले से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. वहीं स्थानीय की मदद से परिजनों को घटना के बारे में मालूल होता है तो वह फौरन घटना स्थल पहुंच कर घायल को सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले में 6 लोगों पर नाम दर्ज
थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर मातृ शिशु अस्पताल भेज दिया गया. वहीं मृतक के पिता ने घटना के विरुद्ध ग्रामीण शंकर सिंह, रविंदर सिंह और शबनम देवी सहित 6 लोगों को आरोपित किया. जहां इन सभी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.