शिवहर:तम्बाकू मुक्त जिला बनाने को लेकर कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में गुरुवार को डीएम सज्जन आर की अध्यक्षता में तम्बाकू नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सोशियो-इकोनॉमिक एण्ड एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने पीपीटी के जरिए कार्य योजना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: पटना HC के शताब्दी भवन का चीफ जस्टिस ए.एस बोबडे 27 फरवरी को करेंगे उदघाटन
पीपीटी के जरिए दी गई विस्तृत जानकारी
इस मौके पर पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से राज्य सरकार एवं सीड्स द्वारा संयुक्त रूप से राज्य के सभी जिलों में चालए जा रहे तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी गई. वहीं, राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम की जानकारी भी दी गई. तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के अनुपालन के तहत एक स्वतंत्र एजेंसी से सर्वेक्षण में जिले को तय मानक के आधार पर तम्बाकू मुक्त जिला घोषित करने का निर्णय लिया गया.
यह भी पढ़ें: 'CM आवास के पास भी होती है शराब की डिलीवरी, 5 वर्षों में भी कानून का नहीं हुआ असर'
तम्बाकू मुक्त जिला बनाने की मुहिम
डीएम ने कहा कि जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने का मुहिम शुरू करनी होगी. ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके. सज्जन आर ने कहा कि तम्बाकू नियंत्रण के लिए त्रिस्तरीय छापामारी दस्ते गठन कर छपामारी शुरू किया जाएगा. छपामारी दल के सदस्य शैक्षणिक संस्थानों के 100गज के भीतर अवस्थित सभी तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकान को हटाएंगे. शैक्षणिक संस्थानों के नजदीक के दुकानों पर ध्रूमपान करने वाले लोग बच्चों पर दुष्प्रभाव डालते हैं. कुछ बच्चे भी ध्रूमपान के आदि हो जाते हैं. जो दुखद है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, सिनेमा हॉल, बस स्टैंड, सार्वजनिक सड़कों एवं कार्यालयों में ध्रूमपान करना एक दण्डनीय अपराध है.
इस मौके पर सिविलसर्जन डॉक्टर आरपी सिंह, डीडीसी विशाल राज, डॉक्टर सुरेश राम, डीपीआरो लालदेव राम और सीड्स के कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार झा सहित कई लोग उपस्थित थे.