बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़ी महिलाएं, 5 घायल - सीवान पुलिस

सीवान में 2 पक्षों में विवाद को लेकर महिलाओं ने जमकर मारपीट की. दोनों पक्षों की महिलाओं ने इतनी मारपीट की कि 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.

siwan
मारपीट

By

Published : Dec 13, 2019, 2:39 PM IST

सीवान:जिले में 2 पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों तरफ की महिलाएं एक-दूसरे पर टूट पड़ी. इस दौरान 5 महिलाएं इतनी गंभीर रूप से घायल हो गई कि सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

क्या है पूरा मामला?
यह मामला जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव का है. बताया जाता है कि एक व्यक्ति करकट रखकर घर बनवाए जा रहा था. वहीं, दूसरे पक्ष को इस बात पर आपत्ति थी. इस बात को लेकर जब दोनों पक्षों में बात नहीं बनी, तब दोनों पक्षों की महिलाओं में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को पटक-पटककर मारा. दोनों तरफ से लात और घुंसों की खूब बरसात हुई.

महिलाओं में मारपीट

पुलिस को दी सूचना
दोनों पक्षों की महिलाओं ने इतनी मारपीट की कि 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. गांव में थाना होने के बावजूद पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी. जब इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने घायलों का इलाज कराकर आने के बाद रिपोर्ट लिखवाने को कहा.

यह भी पढ़ें-पूर्णिया: भोज खाकर वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details