सीवान:जिले में 2 पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों तरफ की महिलाएं एक-दूसरे पर टूट पड़ी. इस दौरान 5 महिलाएं इतनी गंभीर रूप से घायल हो गई कि सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव का है. बताया जाता है कि एक व्यक्ति करकट रखकर घर बनवाए जा रहा था. वहीं, दूसरे पक्ष को इस बात पर आपत्ति थी. इस बात को लेकर जब दोनों पक्षों में बात नहीं बनी, तब दोनों पक्षों की महिलाओं में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को पटक-पटककर मारा. दोनों तरफ से लात और घुंसों की खूब बरसात हुई.