शिवहरःबिहार के शिवहरजिले में सोमवार की शाम एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत (Woman Dead body found in Sheohar) हो गई. मृतका की लाश मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना जिले के श्यामपुर भट्हा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव की है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में पुलिस पर लाश का सौदा कराने का आरोप, अधिकारियों ने जांच की बात कही
पुलिस ने मृत महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया है. थाना लाकर उससे पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सहवाजपुर टोला, वार्ड नंबर-9 नयागांव पूर्वी पंचायत के कृष्णनंदन पंडित की पुत्री रुचि की शादी पिछले साल मई महीने में पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया गांव निवासी मंतोष मंडित से हुई थी. वह चार दिन पहले ही मायके आई थी. पत्नी के मायके जाने के बाद उसका पति मंतोष भी ससुराल पहुंचा था.