शिवहर: बिहार के शिवहर (Sheohar Crime News) में डायन के आरोप में एक महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. घटना श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां आरोपियों ने पहले तो महिला के साथ जमकर मारपीट (Woman Assaulted In Accused Of Witch) की और बाद में उसे मैला पिलाने की कोशिश की. पीड़ित महिला ने गांव के 50 लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें:नवादा में डायन का आरोप लगाकर मां बेटी के साथ मारपीट, 11 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दोनों पक्षों ने कराया मामला दर्ज: इस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तो वहीं इस मामले में दूसरा पक्ष ने भी थाने में शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मिली शिकायत के आधार पर पुलिस तफ्तीश में जुटी है.