शिवहर:बिहार के शिवहर (Sheohar) जिले में वार्ड पार्षद (Ward Councilor) के बेटे का शव मिलने से हड़कंपमच गया है. शव मिलने की सूचना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर सड़क प्रदर्शन किया. साथ ही बाजार को बंद करा दिया है. वहीं, मामले को लेकर युवक की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:बिहटा में पेड़ से लटकते मिले शव की हुई पहचान, परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप
वार्ड पार्षद के बेटे का शव नगर थाना के सरकारी मीडिल स्कूल के समीप पाया गया है. शव की पहचान वार्ड पार्षद शांति देवी के पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पार्षद शांति देवी सहित अन्य परिजनों का आरोप है कि रोशन की हत्या कर उसके शव को सड़क पर फेंक दिया गया है.
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया है. साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने पूरे बाजार को भी बंद करा दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया.
घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए प्रभारी एसपी हर किशोर राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, पुलिस सूत्रों की माने तो गुरुवार देर रात आदर्श विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में रोशन की मौत हो गई थी. लेकिन परिजन यह मानने को तैयार ही नहीं है कि मौत सड़क हादसे में हुई है. उनका कहना है कि रोशन की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है.
ये भी पढ़ें:रोहतास में दहेज के लिए हत्या, मायके वालों के आने से पहले शव किया गायब