शिवहर: जिले के शिवहर प्रखंड क्षेत्र स्थित चिकनौटा गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन नव प्रस्तावित नगर परिषद में चिकनौटा गांव को सम्मिलित करने से नाराज लोगों ने किया. किसान मैदान में लोगों ने स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
चिकनौटा गांव को नगर परिषद में शामिल करने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चिकनौटा गांव के 80 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं और गांव को एकाएक नगर परिषद में शामिल करने से उन्हें काफी परेशानी होगी.
फायदे की जगह होगा नुकसान
धरने में शामिल रमाकांत राम ने कहा कि चिकनौटा गांव पूर्णरूप से ग्रामीण वातावरण में अवस्थित है. यह आर्थिक रूप काफी पिछड़ा हुआ है. यहां के 80 प्रतिशत लोग अभी भी गरीबी रेखा से नीचे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में इस गांव को एकाएक नगर परिषद में शामिल करने से लोग परेशान होंगे. इससे फायदे की जगह नुकसान ही होगा.
डीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शनकारियों ने डीएम सज्जन आर से मिलकर इस मामले पर ज्ञापन सौंपा. इसमें चिकनौटा गांव को शिवहर नगर परिषद में शामिल नहीं करने का आग्रह किया गया है. साथ ही इस गांव को हरनाही पंचायत का अंश रहने देने की बात भी कही गई है.