शिवहर: जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के मेसाढा गांव में शनिवार को स्थानीय जदयू विधायक मो. शरफूदीन की गाड़ी पर कई लोगों ने पथराव किया. गनीमत रही कि घटना में विधायक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि गाड़ी को काफी क्षति पहुंची है.
शिवहर: JDU विधायक की गाड़ी पर हमला, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार - शिवहर समाचार
जदयू विधायक मो. शरफूदीन की गाड़ी पर कई लोगों ने पथराव कर दिया. विधायक ने पिपराही थाना में 25 ज्ञात और 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कराई है. इनमें नामजद आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
आठ लोगों की गिरफ्तारी
विधायक ने घटना की सूचना पुलिस को दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. विधायक ने बताया कि वह मेंसौढा गांव में मो. इरशाद डीलर के यहां से भोज खाकर 10 बजे रात्रि में लौट रहे थे. इसी दौरान गांव में ही 12 से अधिक लोगों ने गाड़ी को घेर लिया. इस दौरान ग्रामीणों को समझाने पर भी नहीं माने और पथराव कर दिया.
पुलिस कर रही छापेमारी
इस घटना के संबंध में एसडीपीओ सदर राकेश कुमार ने बताया कि विधायक ने पिपराही थाना में 25 ज्ञात और 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कराई है. इनमें नामजद आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.