शिवहर:लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को जिला प्रशासन ने वाहन और मास्क चेकिंग अभियान चलाया. वहीं, एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी ने बताया कि 12 वाहनों से 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. जबकि बिना मास्क पहनने वालों पर फाइन लगाया गया.
यह भी पढ़ें:नवादा: सदर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी की कोरोना से मौत, प्रशासनिक महकमे में शोक
कुछ लोग तोड़ते है लॉकडाउन के नियम, मजबूरन करना पड़ता है कार्रवाई
एसडीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शहर में दवा दुकान को छोड़कर सभी दुकान बंद रहती है. सड़क सुनसान हो जाते है. फिर भी कुछ लोग लॉकडाउन के नियम को तोड़ मटरगस्ती के लिए निकलते हैं.मजबूरन पुलिस और प्रशासन को कड़ा रुख अख्तियार करना पड़ता है.
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की जांच और टीका लेने वाले लोगों को प्रशासन पूरा सहयोग कर रह है. आम लोगों से अपील है कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें.