शिवहरःबिहार केशिवहर जिले में अज्ञात युवती का शव मिला (Girl Dead Body Found In Sheohar) है. जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के फुलकहां गांव के बेनीपुर तालाब में युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों से शव के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-हत्या और दहेज हत्या में दूसरे, अपहरण और महिला अपराध में देश में तीसरे स्थान पर बिहार
श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि युवती की उम्र 20 से 22 साल के बीच होगी. शव पर कहीं भी खरोंच या चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं. युवती की हत्या हुई है या युवती ने पानी में कूद कर आत्महत्या की यह जांच के बाद ही मालूम होगा.