शिवहर:बिहार के शिवहर में दो किशोरों की डूबने से मौत(Two Teenagers Died Due To Drowning In Sheohar) हो गई. जिले के पुरनहीया थाना क्षेत्र के बागमती नदी के अदौरी घाट पर नदी में नहाने के दौरान दो लड़कों की डूबने से मौत का मामला सामने आया है. घटना के बाद पूरे एरिया में मातम पसर गया. आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ लग गई. वहीं मृतक के परिवार को मौत की सूचना मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर कर बुरा हाल है.
ये भी पढे़ं-Aurangabad News: झारखंड के 2 युवकों की नहर में डूबने से मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों
दो किशोर की डूबने से मौत :घटना के संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो ने कहा कि- "दोनों लड़के अपने घर अदौरी से अपने गांव में ही नदी उस पार खेत देख कर लौट रहे थे. इसी क्रम में दोनों नदी में स्नान करने लगे. इस दौरान वो गहरे पानी में चले जाने से डूब गये. स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को डूबने के बाद नदी से बाहर निकाला और पुरनहीया पीएचसी ले गये जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया."
नहाने के दौरान दोनों डूबे :थानाध्यक्ष ने बताया की मृतक की पहचान 15 वर्षीय आशीर्वाद कुमार पिता सुदिन कुमार सिंह एवं 20 वर्षीय शिवम कुमार पिता मदन कुमार सिंह के रूप में हुई है. मदन कुमार सिंह एक डेली न्यूज पेपर के स्थानिय रिपोर्टर हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं दिन-दहाड़े हुई इस घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.