शिवहरः बिहार के शिवहर जिले में हीरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर छाता गांव में दो भाइयों के बीच हुए जमीन विवाद में फायरिंग के दौरान एक लड़की सहित दो लोगबुरी तरह घायल (Two people injured in land dispute in Sheohar) हो गए. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष आशीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. दोनों घायलों को शिवहर से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना में शामिल चार लोगों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःSheohar Crime News: कुख्यात नितेश सिंह ने कहा.. 'पुलिस प्रशासन सहयोग कर रही है'
दो लोग बुरी तरह घायलःथानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों की पहचान दिव्या कुमारी और विमल किशोर सिंह के रूप में हुई है. दोनों के चेहरे, छाती और बांह में गोली लगी. दोनों को शिवहर सदर अस्पताल से मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है. वहीं आरोपी नवल किशोर सिंह और उनकी पत्नी नैना देवी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में इस्तेमाल बंदूक और राइफल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. जिस कार से आरोपी मोतिहारी से आया था उसे भी जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"दो लोग घायल हुए हैं. दोनों को सदर अस्पताल से मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है. आरोपी भाई और उसकी पत्नी को हथियार और एक कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. दो लोग और गिरफ्तार हुए हैं. आगे की कार्रवाई जारी है. मामला जमीन विवाद का है"- आशीष कुमार, थानाध्यक्ष
भतीजी की शादी में चाचा ने किया बवालः घटना के संबंध में एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि श्रीकिशोर सिंह की बेटी दिव्या कुमारी की शादी में बरात आने को लेकर रास्ते पर मिट्टी भराई कराई जा रही थी. जिसकी सूचना मोतिहारी में रह रहे दूसरे भाई नवल किशोर सिंह को मिली और वे देर रात अपने गांव माधोपुर छाता पहुंचे. उसके बाद भाई से रास्ता के लिए विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि नवल किशोर सिंह ने अपने बंदूक से फायर कर दिया. जिससे उसकी भतीजा और भाई घायल हो गये.