बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sheohar Crime News: जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो घायल, 5 गिरफ्तार

शिवहर में जमीन विवाद में दो लोग घायल हो (Crime In Sheohar) गए. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जिले के हीरम्मा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव में महज दो डीसमील जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें में दो लोग घायल हो गए. ममाले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

शिवहर में जमीन विवाद में पांच लोग घायल
शिवहर में जमीन विवाद में दो लोग घायल

By

Published : Jan 19, 2023, 10:44 PM IST

शिवहर:बिहार के शिवहर में जमीन विवाद में दो लोग घायल हो(Two People Injured In Land Dispute In Sheohar) गए. मामले में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मो. नसरुद्दीन और भूषण कुमार दोनों पड़ोसी हैं. दोनों के घर के बगल में जमीन है. जिस पर न्यायालय में विवाद लंबित है. फिर भी दोनों पक्षों उस जमीन पर कब्जा करने को लेकर मारपीट किया.

ये भी पढ़ें-Vaishali News: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट पत्थर.. VIDEO VIRAL

मारपीट में दो लोग घायल :मो. नसरुद्दीन और भूषण कुमार दोनों घायल हो गया. जिसका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि-'दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर पांच लोगों को नामजद किया गया है. जिसमें दोनों घायल इरफान, राहुल कुमार एवं रामदेनी पासवान सहित पांच शामिल हैं. सभी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गांव में शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मामले की अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है.'

कुख्यात इनामी अपराधी नितेश सिंह गिरफ्तार : गौरतलब है कि शिवहर में अपराधियों के हौसले बुलंद है. रोज कहीं ना कहीं बदमाश किसी ना किसी आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में 17 जनवरी कोशिवहर के कुख्यात इनामी अपराधी नितेश सिंह को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया. हालांकि पेशी के बाद निकलने के दौरान नितेश सिंह ने कहा कि- 'वह 120 बी केस में जेल जा रहा हूं. लेकिन इस केस में मैं निर्दोष हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details