शिवहर: विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अपराधियों, कोर्ट वारंटियों, शराब कारोबारियों और धनबल का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसको लेकर जिले के सभी आठ थाना में विशेष टीम का गठन किया है.
शिवहर: वाहन चेकिंग के दौरान दो लाख रुपये जब्त, तीन गिरफ्तार - शिवहर में दो लाख रुपये बरामद
शिवहर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो लाख रुपये बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
विशेष वाहन चेकिंग अभियान
विशेष टीम लगातार छापेमारी और वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार को देर शाम पुरनहिया थाना क्षेत्र के पिपराही-पुरनहिया पथ में सोनौल सुल्तान गांव में पुरनहिया थाना क्षेत्र के विशेष टीम ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन लोगों के पास से दो लाख 11 हजार 290 रुपये बरामद किया गया.
तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि पैसे ले जा रहे लोगों की पहचान कर ली गई है. तीन लोगों में दो थाना क्षेत्र के बसंत जगजीवन का रहने वाला है. जिनमें राकेश कुमार से 50 हजार 890 रुपये, रामबाबू पंडित से 93 हजार 400 रुपये और सीतामढ़ी जिले के बेला भटी गांव निवासी सतीश कुमार से 67 हजार रुपया बरामद किया गया है. तीनों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.