शिवहर:बिहार के शिवहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां दो नाबालिग बच्चियों की डूबने से मौत (Two Girl Child Died Due To Drowning in Pond )हो गई. घटना हिरम्मा थाना क्षेत्र के गुरहनी वार्ड नंबर 7 की है. बताया जा रहा है कि दोनों घर के पास पोखर में नहाने गई थी. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गई. एक साथ गांव की दो बच्चियों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी: सिकरहना नदी में डूबने से 1 बच्चे की मौत, 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया
सहेली के साथ पोखर में गई थी नहाने:जानकारी के अनुसार गुरहनी वार्ड नंबर 7 के दरोगा सहनी की 13 वर्षीय पुत्री राजकली कुमारी और रामप्रवेश साहनी की 12 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी घर से गांव के पोखर में अपने सहेली के साथ स्नान करने गई थी. इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गई है. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई.