बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sheohar News: अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, एक शव की शिनाख्त नहीं - शिवहर में नदी से महिला का शव मिला

जिले में अलग-अलग हादसों में सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस की पहचान कराने की कोशिश कर रही है. साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Sheohar News
Sheohar News

By

Published : Aug 23, 2021, 9:43 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर (Sheohar) जिले में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना श्यामपुर भटहां में सांप काटने से 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना पुरनहिया थाना इलाके की है. जहां बागमती नदी से अज्ञात व्यक्ति शव बरामद किया गया है. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें : Sheohar News: शादी की नीयत से अगवा नाबालिग लड़की बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

पहली घटना के श्यामपुर भटहां थाना इलाके के उमेदा छपरा गांव की है. जहां सांप काटने से 55 वर्षीय महिला गायत्री देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि महिला अपने घर के सामने बरसात का पानी निकालने के लिए नाली की सफाई कर रही थी. इसी दौरान जहरीले सांप ने महिला को डंस लिया. चंद मिनटों में ही महिला की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दूसरी घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां दक्षणी गांव की है. जहां सोमवार को बागमती नदी से एक अज्ञात शख्स का शव को पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि शाम को नदी किनारे शौच करने गये लोगों ने नदी में शव तैरते देख पुलिस को सूचना दी. शव को देखने आये ग्रामीणों ने मृतक की पहचान नहीं की है. शव को देखने से पता चलता है कि मृतक की उम्र 45 साल के आस-पास होगी. मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मातृ-शिशु अस्पताल शिवहर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें : Sheohar News: पोखर में डूबने से युवक की मौत

ये भी पढ़ें: Sheohar Crime News: अपराधियों ने सरेआम दुकानदार को सीने में मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details