शिवहर: बिहार के शिवहर (Sheohar) जिले में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना श्यामपुर भटहां में सांप काटने से 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना पुरनहिया थाना इलाके की है. जहां बागमती नदी से अज्ञात व्यक्ति शव बरामद किया गया है. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें : Sheohar News: शादी की नीयत से अगवा नाबालिग लड़की बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
पहली घटना के श्यामपुर भटहां थाना इलाके के उमेदा छपरा गांव की है. जहां सांप काटने से 55 वर्षीय महिला गायत्री देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि महिला अपने घर के सामने बरसात का पानी निकालने के लिए नाली की सफाई कर रही थी. इसी दौरान जहरीले सांप ने महिला को डंस लिया. चंद मिनटों में ही महिला की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.