शिवहर: जिले में मंगलवार रात अचानक आई आंधी पानी से काफी तबाही हुई है. तेज हवा की वजह से काफी क्षति होने की सूचना है. आंधी तूफान के कारण दो लोगों की मौत (two died due to storm in sheohar) की भी खबर है. मृतकों में 60 वर्षीय किसान प्रगास बैठा और 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी शामिल हैं.
पढ़ें- बिहार और उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 108 लोगों की मौत
5 घरों में लगी आग: जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने बताया है कि माली पोखर भिंडा पंचायत (Mali Pokhar Bhinda Panchayat) अंतर्गत भगवानपुर भेली में आंधी के कारण विद्युत प्रवाहित तार गिरने से 5 लोगों के घरों में आग लग (fire in sheohar) गयी और सबकुछ जलकर राख हो गया. इस घटना में दो गाय सहित जानवर भी जले हैं. मौके पर मंगलवार देर रात प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. वहीं सूचना मिली है कि सुगिया कटसरी में वज्रपात से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
आंधी तूफान में दो की मौत: पूरनहिया प्रखंड के दोस्तीयां दक्षिणी में पेड़ गिरने से उसमें दबकर 60 वर्षीय किसान प्रगास बैठा की मौत हो गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवहर राकेश कुमार के द्वारा बताया गया है कि हरनाही पंचायत ( death in Harnahi Panchayat) के वार्ड नंबर 4 में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी पति स्व महादेव पासवान की मौत होने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया है कि कबीर अंत्येष्टि के तहत मिलने वाली राशि को मुखिया एवं पंचायत सचिव को आदेशित किया गया है कि उसे शीघ्र लाभ दिया जाए.