बिहार

bihar

शिवहरः JDR प्रत्याशी हत्याकांड में पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2020, 9:27 PM IST

बिहार चुनाव 2020 के प्रचार के दौरान हथसार गांव में 24 अक्टूबर को अपराधियों ने गोली मारकर जनता दल राष्ट्रवादी प्रत्याशी श्री नारायण सिंह की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

sheohar
sheohar

शिवहर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. चुनाव के बीच 24 अक्टूबर को जिले में अपराधियों ने जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्री नारायण सिंह की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. गुरुवार को पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जनता दल राष्ट्रवादी प्रत्याशी हत्याकांड में फरार चल रहे सीतामढ़ी निवासी सूटर बाबू साहेब झा उर्फ कृष्ण कुमार झा और पुरषोत्तम कुमार मिश्र के रूप में हुई है. एसआईटी की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान अशोगी गांव से दोनों को गिरफ्तार किया है.

एसपी संतोष कुमार

अपराधियों ने स्वीकारी संलिप्तता
संतोष कुमार ने बताया गिरफ्तार अपराधियों ने हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. घटना में सात लोग शामिल थे और तीन बाइक का उपयोग किया गया था. अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं. साथ ही तीनों बाइक को भी बरामद कर लिया गया है.

श्री नारायण सिंह हत्याकांड में एक अपराधी की मौत हो गई और तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. शेष तीन को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उनहें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.- संतोष कुमार, एसपी

चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी की हत्या
बता दें कि श्री नारायण सिंह 22 शिवहर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी थे. चुनाव प्रचार के दौरान हथसार गांव में 24 अक्टूबर को अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. मामले में ग्रामीणों ने एक अपराधी को पीट-पीट कर मार डाला था. साथ ही एक अन्य अपराधी नीरज पाठक उर्फ चाईनीज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details