शिवहर:जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित रामलखन राम चंदेश्वर उच्च विद्यालय लालगढ़ में प्लस टू के शिक्षक डॉ. विकास कुमार का आकस्मिक निधन हो गया. इससे जिले के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई शिवहर की ओर से डॉ. विकास कुमार के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया.
ये भी पढ़ें-बिहार : कोरोना संक्रमितों और मौतों के ग्राफ में उछाल, हर रोज 12000 से ज्यादा नए केस और दो अंकों में मौतें
इस मौके पर शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व को याद किया. साथ ही बताया कि डॉक्टर विकास कुमार बिल्कुल शांत, गंभीर और कर्तव्य परायण शिक्षक थे. उनके निधन से जिले के शिक्षकस्तब्ध हैं.
आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थाना
बता दें कि शुक्रवार की अहले सुबह शिक्षक डॉ. विकास कुमार का निधन हो गया. उनके निधन पर जिला सचिव दिलीप कुमार, अनुमंडल सचिव नेसार अहमद, मुमताज, वीरेंद्र कुमार सुमन, राकेश रोशन, विभा कुमारी और राधेश्याम पासवान सहित कई अन्य शिक्षको ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थाना की गयी.