बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: कोरोना से बचाव के लिए स्वयंसेवकों को मिला प्रशिक्षण, अब लोगों को करेंगे जागरूक - स्वयंसेवकों को मिला प्रशिक्षण

शिवहर में स्वयंसेवकों को कोरोना से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण लेने वाले सभी स्वयंसेवक अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे.

corna virus in Sheohar
corna virus in Sheohar

By

Published : Apr 28, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 10:52 PM IST

शिवहर:लोगों को कोरोना से बचाने के लिए स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें मास्क का उपयोग, दो गज की दूरी और कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के बाद भी स्वयंसेवक लोगों को अलग-अलग इलाकों में जाकर जागरूक करेंगे. इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा ने कोरोना के लक्षण, शिकायत और घरेलू उपचार और अस्पताल की सुविधा की भी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह: 24 घंटे में 84 लोगों की मौत, 13374 नए संक्रमितों की पुष्टि

वहीं, डॉक्टर त्रिलोकी शर्मा ने बताया कि अपने घरों और आसपास की सफाई रखें, पानी अधिक सेवन करें, हाथ को बार-बार साबुन से साफ करें और घर से निकलते समय मास्क पहनना नहीं भूलें. बिना अतिआवश्यक काम के घर से बाहर नहीं निकलें और टीका लगवाएं. इन सभी उपाय से ही कोरोना संक्रमण से बचाव होगा. घबराएं नहीं और अफवाहों से बचें.

बिहार में बुधवार शाम 4 बजे तक कोरोनासंक्रमण के 13374 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 98,747 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,33, 74 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,62,37,749 सैम्पलों की जांच हुई है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details