बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर शहर में निकला गया मशाल जुलूस - Government of Bihar

कैंडल मार्च में शामिल संजीव कुमार ने कहा कि इस मार्च में जिले के सभी प्रखंड के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को निर्दोष आनंद को रिहा ही करना होगा, नहीं तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा.

Sheohar
पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर शहर में निकला गया मशाल जुलूस

By

Published : Sep 11, 2020, 11:06 PM IST

शिवहर:पूर्व सांसद व सह साहित्यकार आनंद मोहन की जेल से रिहाई को लेकर शुक्रवार को फ्रेंड्स ऑफ आंनद और करनी सेना ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर के आदर्श मध्यविद्यालय से जीरो माइल गोलंबर तक कैंडल मार्च निकाला है. वहीं, इसकी अध्यक्षता फ्रेंड्स ऑफ आंनद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू ने की है.

आंनद मोहन के पक्ष में लगाये गए नारे

वहीं, इस दौरान कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने नारा लगया कि जो आंनद मोहन की बात करेगा वहीं बिहार में राज्य करेगा, सब सिस्टम का दोष है आंनद मोहन निर्दोष है., कैंजल मार्च में शामिल संजीव कुमार ने कहा कि इस मार्च में जिले के सभी प्रखंड के लोग शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार को निर्दोष आंनद को रिहा ही करना होगा, नहीं तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा.

आंनद मोहन की रिहाई की मांग

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने आंनद को रिहा नही किया तो आगामी विधानसभा चुनाव जनता शिवहर हीं नही पूरे बिहार में आंनद मोहन के अपमान और जेल में रखने का जवाब देगी. वहीं, इस दौरान मौके पर करनी सेना के अध्यक्ष राजेश सिंह टाइगर, महंथ शम्भू नरायण दास, गणेश सिंह, शैलेन्द्र पासवान और नवनीत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details