शिवहर: बिहार के शिवहर( Sheohar ) जिले में अलग-अलग सड़क ( Road Accident ) हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ( Sadar Hospital ) भेज दिया है. जबकि घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जानकारी के अनुसार, बीज लाने जा रहे एक किसान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना शिवहर फतेहपुर आईडीबीआई बैंक के पास की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के सुंदर गामा गांव के तकरीबन 600 किसान बीज लेने के लिए ऑटो चंपारण जिले के मधुबन जा रहे थे.
ये भी पढ़ें-बिहार के दो स्कूली बच्चों के बैंक खाते में आए 960 करोड़, जानें फिर क्या हुआ
इसी दौरान आईडीबीआई बैंक के समीप तेजी से आ रहे बाइक ऑटो में टक्कर मार दी. इसी हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इधर, शिवहर प्रखंड के मोहारी गांव में ट्रैक्टर के पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण खाद्यान्न से भरा ट्रैक्टर पलट गया. खाद्यान्न डीलर संजय साह के दरवाजे पर जा रहा था. इसी दौरान वार्ड नंबर 14 के समीप ट्रैक्टर पलट गया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र शाह ने बताया कि मजदूर की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है.
फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है. स्थानीय थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं. जख्मी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.