बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन घर जलकर हुए राख - तरियानी थाना क्षेत्र

बिहार के शिवहर में शॉट सर्किट से तीन मजदूरों के घर में आग लग गई. जिससे कई सामानों की क्षति हुई है. मामले में सीओ ने सहायता करने की बात कही है. पढे़ं पूरी खबर..

शिवहर में शॉर्ट सर्किट
शिवहर में शॉर्ट सर्किट

By

Published : Nov 27, 2022, 12:00 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग (Short Circuit in Sheohar) लग गई. तरियानी थाना क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से तीन मजदूरों का फूंस का घर जलकर राख हो गया. घर में आग लगने की सूचना की मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझने पर पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ेंःनालंदा में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, दो बच्चों की मौत, घर में मचा कोहराम

शिवहर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग: मामला जिले के छतौनी गांव का है. जहां शार्ट सर्किट से तीन मजदूरों के फूंस का घर जलकर राख हो गया. जिससे घर में रखे सारे अनाज, कपड़े और बर्तन जलकर राख हो गये. इस आग से तकरीबन एक लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जिसके बाद फायर बिग्रेड के आने के बाद स्थानीय लोगों ने साथ में मिलकर आग को बुझाया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान ने बताया कि आग लगने से प्रमोद पासवान, विनोद पासवान और मनोज पासवान का घर जल गया है. जिसकी सूचना अंचलाधिकारी को दिया गया है.

वहीं इस मामले में अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ितों को तत्काल पॉलीथीन और अनाज उपलब्ध करा दिया गया है. जिसके बाद सरकार से मिलने के बाद अन्य लाभ घटनास्थल पर गये राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद उपलब्ध कराया जायेगा.

इसे भी पढ़ेंःबेतिया: कबाड़ दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details