बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में 294 बोतल शराब बरामद, महिला वार्ड सदस्य समेत तीन गिरफ्तार - Three arrested with liquor in Sheohar

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है लेकिन इसके बाद भी शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शिवहर में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार
तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2022, 10:45 PM IST

शिवहर:बिहार के शिवहर जिले को शराब मुक्त करने और कारोबारियों की धड़-पकड़ करने को लेकर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा उत्पाद विभाग और पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी के आलोक में उत्पाद विभाग शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने 294 बोतल शराब बरामद किया है. वहीं, तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार (Three arrested with liquor in Sheohar) किया गया.

ये भी पढ़ें-सिवान: शराब की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, मैरवा यूपी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान धराए

शराब तस्करी मामले में वार्ड सदस्य गिरफ्तार: उत्पाद विभाग के अधिकारी ने हिरम्मा थाना पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के नीमाही गांव के वार्ड संख्या एक के वार्ड सदस्य फूलो देवी उर्फ पूजा देवी के घर पर छापेमारी की. जहां वार्ड सदस्य के शौचालय के बगल में बने घर में रखे 294 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वार्ड सदस्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

294 बोतल शराब बरामद: इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक राजीव रंजन ने बताया की शराब कारोबार में वार्ड सदस्य के साथ शामिल अवध किशोर राय और बच्ची देवी सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. तीनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, शराब सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-बगहा में शराबबंदी कानून का पलिता लगा रहे जनप्रतिनिधि, चुलाई शराब के साथ वार्ड सदस्य गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details