शिवहर: बिहार के कटिहार में बोरा बेचने (sack selling) के मामले में शिक्षक पर हुई कार्रवाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (Bihar State Elementary Teachers Association) के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार 'पप्पू' के आह्वान पर प्रखण्ड संसाधन केंद्र शिवहर में भारी संख्या में टीचर पहुंचे. जहां उन्होंने स्टॉल लगाकर 'बोरा बेचो अभियान' चलाते हुए सरकार के तुगलकी फरमान का विरोध किया. मोहम्मद तमीजुद्दीन का निलंबन वापस लेने की मांग की और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- बोरा बेचने वाले शिक्षक के समर्थन में उतरा शिक्षक संघ, रद्द नहीं हुआ निलंबन तो आंदोलन की चेतावनी
प्रखण्ड संसाधन केंद्र पर शिक्षकों को संबोधित करते शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दुहाई देने वाली तथाकथित सुशासन की सरकार लगातार शिक्षकों से जनगणना, पशुगणना तो कभी बीएलओ जैसे गैर शैक्षणिक कार्य करने पर मजबूर कर रही है. निदेशक मध्याह्न भोजन योजना के निर्देश पर कटिहार जिला अध्यक्ष मोहम्मद तमीजुद्दीन ने बोरा बेचने का प्रयास किया.उनका उत्साहवर्धन करने के बजाए उन्हें दण्डित किया जा रहा है. शिक्षकों के सामने आगे कुआं पीछे खाईं जैसी हालात उत्पन्न हो गयी है.