शिवहर:प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण (Sheohar DM Inspected Block Headquarter) किया. जिसमें प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय तथा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र शामिल था. डीएम ने सभी कार्यालयों में संधारित आगत पंजी, निर्गत पंजी ,रोकड़ पंजी, अग्रिम पंजी, उपस्थिति पंजी आदि का निरीक्षण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन हरियाली, नल जल, पंचायत सरकार भवन, दाखिल खारिज एवं आरटीपीएस के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
यह भी पढ़ें:ये हुई न DM वाली बात! कभी शिक्षक बन पढ़ाने लगे, तो कभी बच्चों संग बैठ गए खिचड़ी-चोखा खाने
पीएस आवास योजना की जांच:समीक्षा के दौरान प्रखंड कार्यालय ने लगभग 54 लाख की राशि अग्रिम दी है. जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित व्यक्तियों को नोटिस निर्गत करने निर्देशित किया है. वरीय कोषागार पदाधिकारी को प्रखंड कार्यालय के नजारत का विस्तृत जांच करते हुए प्रतिवेदित करने के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में 1174 लक्ष्य के विरुद्ध केवल 112 आवास निर्माण हुआ है. जिसको लेकर जिला पदाधिकारी ने यथाशीघ्र शत-प्रतिशत आवास का निर्माण कराते हुए लाभुकों को भुगतान करने के लिए निर्देशित है.
यह भी पढ़ें:किसान महासंघ ने DM का फूंका पुतला, धान खरीद में कमीशन लेने का लगाया आरोप
कई अधिकारी लेट से पहुंचे कार्यालय: औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने के लिए निर्देशित किया गया. इसके साथ ही विलंब से उपस्थित हुए पदाधिकारियों एवं कर्मियों को चेतावनी दी गई कि अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा भविष्य में इसके पुनरावृत्ति पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान डीएम ने कई मामलों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.