शिवहरःबिहार के शिवहर में नगर मुख्यालय स्थित नवाब हाईस्कूल के मैदान में जिलास्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता- 2022 का शुभारंभ डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना (Bihar State Sports Authority) एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया जा रहा है. मौके पर शारीरिक उपाधीक्षक वरीय उप समाहर्ता रितु रानी, नवाब हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक शकील अख्तर व शिवहर जिले के 9 स्कूलों के शारीरिक शिक्षक सहित मैच रेफरी सोनू कुमार, गोपाल प्रकाश लाइन्समैन सनी गोल्ड व प्रकाश कुमार मौजूद थे.
ये भी पढ़ेःमेसी और रोनाल्डो की तरह फुटबॉल खेलती है ये गाय, देखिए VIDEO
डीएम ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लियाः डीएम ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि आप लोग "चक दे शिवहर" के नारा के साथ पहले जिलास्तरीय प्रतियोगिता में सफल पाएं उसके बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. पटना में 6 से 10 अगस्त तक आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में शिवहर का नाम रोशन करें. आपके नाम रोशन होने से आपके माता पिता के साथ साथ परिवार समाज एवं जिला का नाम रोशन होगा.
9 स्कूलों के छात्र ले रहे हैं भागः डीएम ने बताया है कि जिलास्तरीय फुटबॉल टीम में शिवहर जिले के 9 विद्यालयों के अंडर-17 के तहत नवमी, दशमी व 11वीं के बालक वर्ग के खिलाड़ी हैं. नवाब हाईस्कूल, कुशहर हाईस्कूल, तरियानी छपरा हाईस्कूल, फतहपुर हाईस्कूल, अंबा कला हाईस्कूल, नयागांव हाईस्कूल, लालगढ़ हाईस्कूल, अदौरी हाईस्कूल तथा नरवारा हाईस्कूल के बालक वर्ग के छात्र फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. डीएम ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
ये भी पढ़ेः नेशनल जंप रोप चैंपियनशिप में मुंगेर के खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड और ब्रॉन्ज