शिवहर: शिवहर से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार सैयद फैसल अली ने दावा किया है कि जिसके पास राष्ट्रीय जनता दल का सिंबल लालटेन होगा. उसी की शिवहर में जीत होगी. तेज प्रताप को लेकर पूछे गए सवालों पर भी फैसल अली ने कहा कि उन्हें लालू का आशीर्वाद प्राप्त है इसलिए उनकी जीत में कहीं कोई संदेह नहीं है.
'तेज' के विरोध पर बोले RJD उम्मीदवार- जिसके पास लालटेन का सिंबल, जीत उसी की - election in bihar
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शिवहर में फैसल अली को उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं.
राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए शिवहर से राजद उम्मीदवार फैसल अली ने दावा किया कि राजद के सारे कार्यकर्ता और नेता उनके साथ हैं. तेज प्रताप के उम्मीदवार उतारे जाने को लेकर फैसल अली ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का और सबको चुनाव लड़ने का हक है. लेकिन चुनाव में जिसके पास सिंबल होगा, जनता उसी को वोट करेगी.
तेज ने किया है विरोध
फैसल ने कहा उन्हें लालू यादव ने सिंबल दिया है और उन्हें पार्टी और पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का समर्थन भी मिल रहा है. फैसल 18 अप्रैल को शिवहर से अपना पर्चा दाखिल करेंगे. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शिवहर में फैसल अली को उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने शिवहर से अंगेश सिंह को निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. अंगेश सिंह 19 अप्रैल को नामांकन करने वाले हैं.