बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: SP संजय भारती ने किया थानों का निरीक्षण - SP Sanjay Bharti

शिवहर जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर एसपी डॉ.संजय भारती जिले के थानों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में एसपी ने मंगलवार को पिपराही थाना और पिपराही थाना परिसर स्थित अनुसूचित जाति-जनजाति थाने का निरीक्षण किया.

शिवहर
शिवहर

By

Published : Mar 30, 2021, 10:37 PM IST

शिवहर: जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर एसपी डॉ. संजय भारतीजिले के थानों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में एसपी ने मंगलवार को पिपराही थाना और पिपराही थाना परिसर स्थित अनुसूचित जाति-जनजाति थाने का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-शिवहर: सड़क हादसे में एक की मौत, 2 घायल

लंबित कांडों की क्रमवार समीक्षा
निरीक्षण के दौरान एसपी ने दोनों थानों में लंबित कांडों की क्रमवार समीक्षा की. समीक्षा के बाद एसपी ने वारंटियों और विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. साथ ही थाना क्षेत्र में शराब करोबारी और शराब सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ विरुद्ध विशेष अभियान चलाने की बात कही. मौके पर पिपराही थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी साकेत कुमार और अनुसूचित जाति-जनजाति थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार महतो सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details