शिवहर:जिले में अभिनेता सुशांत सिंह की मौत को लेकर लगातार महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. वहीं जिले के स्थानीय जीरो माइल चौक और पूरनहिया चौक पर सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं ने शिवसेना नेता संजय रावत का पुतला दहन किया.
शिवहर: सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिवसेना नेता संजय रावत का किया पुतला दहन - शिवहर में शिवसेना नेता का पुतला दहन
शिवहर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिवसेना नेता संजय रावत का पुतला दहन दिया. इस दौरान युवाओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं ने शिवसेना नेता की ओर से दिए गए बयान बाजी को लेकर महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे और फिल्म अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और उनके खिलाफ गलत बयान देने पर आक्रोश जताते हुए पुतला दहन किया गया है.
क्या कहते हैं युवा
युवाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री, डीजीपी और सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों के खिलाफ शिवसेना नेता संजय रावत ने जो गलत बयान दिया है, उसे वापस लें. अन्यथा यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.