शिवहर: जिले के तरियानी प्रखंड निवासी समाज सेविका रीता भारती कोरोनासे बचाव के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. वहीं, जरूरतमंदों को मास्क, साबुन और तेल के साथ राशन का वितरण भी कर रही हैं.
यह भी पढ़ें:PM की अदूरदर्शिता से बन रहा भय का माहौल: कांग्रेस
समाज सेविका कर रही है लोगों को जागरूक
समाज सेविका रीता भारती कोरोना सर्वे के द्वारा संभावित मरीजों की पहचान, मास्क वितरण, प्रवासी लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए प्रेरित कर रही हैं. कोरोना पॉजिटिव परिवार की काउंसिलिंग कर मनोबल बढ़ाने, मास्क पहनने का सही तरीका सिखाने, समुदाय को कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का पालन करने के बारे में बताया जा रहा है.
कोरोना पीड़ित परिवारों को दी जा रही है सलाह
उनके प्रयास से गांव के लोग टीका लेने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर भी जा रहे हैं. वहीं, कोरोना पीड़ित परिवार उनके सलाह के अनुसार सतर्कता भी बरत रहे हैं. भारती ने बताया कि उनका उद्देश्य कोरोना टीके काे लेकर व्याप्त अफवाह को गांव से खत्म करना एवं गरीब एवं असहाय को मदद पहुंचाना है.