बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर डीएम ने पीएचसी का किया निरीक्षण - Vaccination Center at Shivhar

डीएम सज्जन आर ने जिले भर में चल टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया. वहीं, सख्त निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण के लक्ष्यों को हर हाल में पूरा किया जाए.

शिवहर
शिवहर

By

Published : Apr 20, 2021, 5:46 PM IST

शिवहर: डीएम सज्जन आर ने जिले भर में चल टीकाकरण केंद्रोंका जायजा लिया. सज्जन आर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी कटसरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरियानी एवं अतरिक्त स्वास्थ्य केंद्र माधोपुर छाता का निरीक्षण किया. वहीं, टीकाकरण केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें: अनुशासन का पालन करने से ही हम 2022 तक हो पाएंगे कोरोना संक्रमण मुक्त : डॉ. रेड्डी

हर पंचायत में प्रतिदिन 30 लोगों को टीका लगाने का दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पीएचसी प्रभारी और अतरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को अपने प्रखंड क्षेत्र और पोषक क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रतिदिन 30 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम ने अस्पताल परिसर में मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने की हिदायत दी.

जिले में 25 जगहों पर कोविड-19 के टीके दिए जा रहे हैं. फिर भी प्रतिदिन का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है. लक्ष्य पूरा करने को लेकर जिला प्रशासन ने आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, टोला सेवक एवं शिक्षकों की टीम को लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details