शिवहर : कोरोना महामारी में लगातार प्रसार को देखते प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. इसी क्रम में डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की.
शिवहर : कोरोना संक्रमण को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक - समाहरणालय स्थित सभाकक्ष
बैठक में डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने, आइसोलेशन सेंटर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरत रही है.
शिवहर
बैठक में डीएम सिंह ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने, आइसोलेशन सेंटर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरत रही है. इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य कर्मचारी रहे मौजूद
- स्वास्थ्य विभाग से समीक्षात्मक बैठक में सिविल सर्जन डॉ. राजदेव प्रसाद सिंह, जिले के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.