शिवहर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए. शिवहर की रहने वाली शिवानी ने 476 अंक लाकर नौवां स्थान प्राप्त किया. वहीं, शिवानी की इस उपलब्धि के बाद परिवार में खुशी की माहौल कायम हो गया.
वहीं, शिवानी कुमारी के पिता पेशे से आयुष चिकित्सक हैं. शिवानी की ने अपनी 10वीं की पढ़ाई सिमुतल्ला से पूरी की है. वहीं, शिवानी की इस उपलब्धि पर डीएम सज्जन आर, एसडीओ इश्तियाक अली अंसारी और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर कुमार ने बधाई दी है.
यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 78.17 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास
बता दें कि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया. मैट्रिक परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहे. नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए.
78.17 फीसदी रहा 10वीं का रिजल्ट
इस साल 10वीं का रिजल्ट 78.17 फीसदी रहा है. पूजा कुमारी, शुभदर्शिनी और रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक के साथ टॉप किया. इस साल कुल 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में शामिल छात्र में से 12,93,054 छात्र पास हुए. 10वीं में फर्स्ट डिविजन से 4,13,087, सेकेंड डिविजन से 5,00,615 और थर्ड डिविजन से 3,78,980 विद्यार्थी हुए पास.