शिवहर: जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड में बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) की प्रक्रिया जारी है. यहां राज्य स्तरीय पांचवें चरण एवं जिला स्तरीय प्रथम चरण में 24 अक्टूबर को मतदान होगा. शनिवार को जिला परिषद, प्रखंड और पंचायत स्तर के सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई. वार्ड सदस्य के 467 में से 3 नामांकन पत्र त्रुटि रहने के कारण रद्द किया गया है. नाम वापसी और चुनाव चिह्न का आवंटन 11 अक्टूबर को होगा.
इन्हें भी पढ़ें- 'चुनाव प्रचार नहीं, परिवार के झगड़े सुलझाने बिहार आ रहे हैं लालू
निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सह अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी के कार्यालय कक्ष में जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन पत्रों की जांच की गई. प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 5 प्रखंड डुमरी कटसरी हेतु दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई. जांच में सभी 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा के कार्यालय कक्ष में दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई. वार्ड सदस्य के 467 में से 3 नामांकन त्रुटि रहने के कारण रद्द कर दिया गया. शेष 464 नामांकन वैध पाए गए.