शिवहरःबिहार में जमीन विवाद के कारण कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं. जमीन विवाद के कारण होने समस्याओं को रोकने के लिए सरकार की ओर से थाना स्तर पर कदम उठाने का आदेश दिया गया है. राज्य सरकार ने आदेश पर शिवहर में जमीन संबंधी मामलों का निष्पादन तेज किया जायेगा. बुधवार को जमीन संबंधी लंबित मामलों के निष्पादन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने कार्यालय में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक (Meeting on Revenue Collection) की. बैठक में अंचलवार मामलों की समीक्षा की गई.
इसे भी पढ़ें-बिहार में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, ऑनलाइन संचालित होंगे स्कूल, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर भी बंद
बैठक में दाखिल खारिज के लंबित मामलों को समय पर निपटारा करने, राजस्व वसूली को तेज करने का आदेश दिया गया. एसडीओ ने दाखिल खारिज एवं लगान वसूली में कोताही बरतने एवं शिकायत मिलने पर सबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मी पर सीधी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य का निबटारे करने का आदेश दिया.