शिवहर : बागमती नदी उड़ाही मामले में पूर्व सांसदआनन्द मोहन सुगिया कटसरी पहुंचे. बागमती नदी के उड़ाही में विलीन हो रहे सैकड़ों घरों को बचाने और जनता का दुख दर्द सुनने वह यहां आए थे. इस दौरान हजारों की संख्या में अपनी समस्या को लेकर ग्रामीण आनंद मोहन के पास पहुंचे. वहीं लोगों ने पूर्व सांसद के सामने अपनी पीड़ा को रखा. वहीं सुगिया मुखिया आफताब आलम ने कहा कि सरकार अपने प्रोजेक्ट को पूरा करे, लेकिन गरीबों से उनका आशियाना नहीं छीने.
'शिवहर से मेरा मां-बेटे का रिश्ता' : गौरतलब हो कि बुधवार को पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और गुरुवार को इस मामले को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन सुगिया पहुंचे. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने सुगिया बजार में ग्रामीणों को सम्बोधित किया. उस दौरान उन्होंने कहा कि "हम ग्रामीणों के साथ हैं. शिवहर से मेरा रिश्ता मां और बेटे का है. वोट का रिश्ता मायने नहीं रखता है. हर मुसीबत में शिवहर मेरे साथ रहा है".